लातेहार:जिले के मनिका थाना क्षेत्र में युवक ने अपनी प्रेमिका को गर्भपात की दवा के बदले जहर खिला दी. जहर खाने से गर्भवती प्रेमिका की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार मनिका थाना क्षेत्र के नामुदाग गांव की एक युवती का प्रेम प्रसंग इसी गांव के वीरेंद्र भुईयां नामक युवक से पिछले कई दिनों से चल रहा था. इसी बीच युवती गर्भवती हो गई.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः घूस लेते पकड़े गए अधिकारी के मामले ने तूल पकड़ा, बेटे ने लगाया पिता को फंसाने का आरोप
जब वीरेंद्र भुईयां को पता चला कि उसकी प्रेमिका गर्भवती हो गई है तो उसने प्रेमिका को गर्भपात के लिए मनाने लगा. ऐसे में प्रेमिका उसपे विवाह का दबाव बनाने लगी. तब विरेंद्र भुईयां ने प्रेमिका को आश्वस्त किया कि गर्भपात होने के बाद वो दोनों विवाह कर लेंगे. प्रेमिका के मानने के बाद युवक उसे गर्भपात की दवा के बदले जहर लाकर दे दिया.