लातेहारः जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत सीरम भगिया जंगल से पीएलएफआई के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार उग्रवादियों में मनोज तुरी चंदवा और जितेंद्र टाना भगत मैक्लुस्कीगंज शामिल है. पुलिस ने इनके पास से AK47 समेत चार हथियार और भारी मात्रा में गोली बरामद की है.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जंगल में रुके हुए हैं. इस सूचना पर एसपी प्रशांत आनंद ने बालूमाथ थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित किया और उग्रवादियों खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. पुलिस की टीम जैसे ही जंगल में पहुंची वैसे ही उग्रवादियों ने पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए उग्रवादियों को चारों ओर से घेर लिया. पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर भागने लगे लेकिन पुलिस ने दो उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अन्य उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-मौद्रिक समीक्षा: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, सकारात्मक जीडीपी ग्रोथ की उम्मीद
AK 47 समेत चार हथियार बरामद