लातेहार: मनिका थाना क्षेत्र के मटलोंग गांव में गुरुवार सुबह बारिश शुरू हो गई. इस दौरान यहां घर के पास ही बिजली राम नाम का शख्स कुछ काम कर रहा था. तभी वज्रपात हो गया. इस हादसे में बिजली राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं वज्रपात की चपेट में आने से 6 सुअर की भी मौत हो गई.
लातेहार में बिजली राम पर गिरी बिजली, जानें फिर क्या हुआ
लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत मटलोंग गांव में वज्रपात से बिजली राम नाम के शख्स समेत 6 सूअरों की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, नदी में गिरा इंजन, बाल-बाल बचे यात्री
घटना के बाद मची अफरा-तफरी
वज्रपात की घटना के बाद सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई. मृतक के घर में लोगों का बुरा हाल हो गया. कुछ लोगों ने आनन-फानन में बिजली राम को ग्रामीण अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन उसकी धड़कनें पूरी तरह बंद हो गईं और शरीर पीला पड़ गया.
असमय बारिश और वज्रपात से ग्रामीण भयभीत
बता दें कि मई महीने में बारिश और वज्रपात की लगातार घटना घटने से ग्रामीणों में भय का माहौल है. 2 दिन पहले ही जिले में वज्रपात की अलग-अलग चार घटनाओं में एक महिला और एक युवती की मौत हो गई थी, जबकि आधा दर्जन मवेशी मर गए थे.