लातेहारः प्रकृति की आगोश में बसे नेतरहाट अपनी खूबसूरत वादियों के लिए दुनियाभर में विख्यात है. खूबसूरती के अलावा भी प्रकृति ने नेतरहाट को कई ऐसे अनमोल उपहार दिए हैं, जो लोगों के लिए वरदान के समान हैं. ऐसे ही अनमोल धरोहरों में एक नेतरहाट से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है मुड़माटी. इस स्थान की मिट्टी की खासियत है कि इसका उपयोग साबुन और शैम्पू (Soap and Shampoo) के विकल्प के रूप में किया जाता है.
इसे भी पढ़ें- लाजवाब स्वाद के साथ भरपूर सेहत, ठंड में बढ़ी डिमांड... तो हो जाए कुल्हड़ वाली चाय
नेतरहाट के मुड़माटी के बारे में कहा जाता है कि एक बार जो इस मिट्टी का उपयोग कर लेता है, वह साबुन और शैम्पू को भूल जाता है. दरअसल मुड़माटी की मिट्टी को औषधीय गुणों (Medicinal Properties) से युक्त माना जाता है. यहां की मिट्टी में खासियत यह है कि साबुन या शैम्पू के बदले अगर इस मिट्टी से बाल धोया जाए तो बाल बिल्कुल साफ और मुलायम हो जाता है. साथ इसे शरीर पर मला जाए तो त्वचा में निखार आ जाता है.
साबून-शैम्पू की जगह मिट्टी का इस्तेमाल करते हैं लोग
इसी वजह से यहां पर आकर बड़ी संख्या में लोग मिट्टी उठाकर अपने साथ ले जाते हैं और उसी का उपयोग नहाने के दौरान बाल धोने के लिए करते हैं. अब तो दूर-दूर से लोग यहां की मिट्टी ले जाने आते हैं. स्थानीय निवासी शशि पन्ना ने बताया कि यहां की मिट्टी में सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह काफी मुलायम और मेडिकेटेड (Medicated) होती है. औषधीय गुणों से युक्त होने की वजह से इस मिट्टी का उपयोग लोग नहाने के दौरान साबुन और शैम्पू के रूप में करते हैं.
स्थानीय भाषा में मूड़ मसना मिट्टी भी कहते हैं
मिट्टी की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसके उपयोग से त्वचा संबंधित रोगों का भी इलाज होता है. अवकाश प्राप्त शिक्षिका शांति नगेसिया ने बताया कि इस मिट्टी को लोग स्थानीय भाषा में मूड़ मसना मिट्टी भी कहते हैं. मिट्टी की खासियत यह है कि इसके उपयोग से बाल संबंधित बीमारी, डैंड्रफ के अलावा शरीर में हुए त्वचा संबंधित बीमारी भी दूर होती है. इसीलिए लोग इसका उपयोग बड़ी मात्रा में करते हैं. आसपास के लोग तो साबुन और शैम्पू के बदले इसी मिट्टी का उपयोग करते हैं.