झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस का डर:  अबतक बंद नहीं हुआ आंगनबाड़ी केंद्र, अभिभावकों ने सरकार से की अपील - आंगनबाड़ी केंद्र को बंद करने की अपील

कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार ने सभी प्रमुख संस्थानों को बंद कर दिया है. इसके बाबजूद जिले के आंगनबाड़ी केंद्र पूर्व की तरह संचालित हैं. जिसके कारण आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का आना जारी है. वहीं परिजनों के अंदर कोरोना को लेकर भय बना हुआ है और सरकार से लगातार मांग कर रहे है कि आंगनबाड़ी केंद्र को भी बंद कर दिया जाए.

Parents appeal to close Anganwadi center in Latehar
आंगनबाड़ी केंद्र

By

Published : Mar 21, 2020, 1:28 PM IST

लातेहार: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर जहां राज्य सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज, मॉल, सिनेमा घर को बंद कर दिया है. वहीं दूसरी ओर राज्य के संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पूर्व की तरह संचालित हैं और बच्चों की उपस्थिति भी देखी जा रही है. बता दें कि केंद्र सरकार के विशेष एडवाइजरी जारी करके कहा गया कि 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घर में ही रखा जाए. इसके बाद भी आंगनबाड़ी केंद्र खुले है और बच्चों का आना जारी है. वहीं, परिजन सरकार से मांग कर रहे हैं कि आंगनबाड़ी केंद्र को भी बंद कर दिया जाए.

ये भी देखें-खूंटी: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में ग्रामीण को लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस

आंगनबाड़ी केंद्र के सेविकाओं की मानें तो विभाग ने अब तक बंद करने को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. गांव में कोरोना वायरस को लेकर बच्चों के अभिभावक में काफी भय है और वह अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र भेजने से कतराते भी हैं. बावजूद इसके किसी प्रकार बच्चों की उपस्थिति केंद्र में कराई जा रही है. वहीं विभाग के आला अधिकारी भी इस संदर्भ में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details