झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार: 13 पंचायत समिति सदस्यों ने कार्यपालक अधिकारी से नाराज होकर दिया इस्तीफा - 13 Panchayat Samiti members resign

लातेहार के बरवाडीह प्रखंड में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. जिसमें 13 पंचायत समिति सदस्यों ने कार्यपालक अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी से नाराज हो कर इस्तीफा दे दिया. बता दें कि यह इस्तीफा अधिकारियों की कार्यशैली और अनदेखी से नाराज होकर दिया है.

Panchayat Samiti members resign angry with executive officer in latehar
पंचायत समिति सदस्य

By

Published : Feb 22, 2020, 3:26 PM IST

लातेहार: जिले के बरवाडीह प्रखंड में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में सभी पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य हिस्सा लेने पहुंचे. बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को छोड़ सभी विभागों के साथ-साथ कार्यपालक अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी गायब रहे. जिससे नाराज होकर सभी पंचायत समिति सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा संयुक्त रूप से देते हुए प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी को सौंप दिया.

देखें पूरी खबर

पंचायत समिति संघ के अध्यक्ष मंसूर आलम ने बताया कि पंचायत समिति की एक बैठक छह माह के बाद आयोजित की गई थी. इस बैठक को लेकर कार्यपालक अधिकारी ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गई. जिसके कारण सभी विभागों के संबंधित अधिकारी गायब रहे और बैठक के जो भी प्रोसिडिंग वह अब तक किसी भी सदस्य को उपलब्ध नहीं कराया गया. इसके साथ ही पूरे कार्यकाल के दौरान सिर्फ सदस्यों की अनदेखी ही की गई है. जिससे सभी सदस्य नाराज हैं और संयुक्त रूप से सभी ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है.

ये भी देखें-झारखंड के 4 प्रमंडलों में 29 फरवरी से कांग्रेस का सदस्यता अभियान

उधर प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी ने बताया कि सभी सदस्यों की नाराजगी जायज है और अधिकारियों की कार्यशैली और अनदेखी से नाराज होकर सभी ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. उनका त्यागपत्र मुझे प्राप्त हुआ है इस संदर्भ में जिला उपायुक्त से बात करके आगे विचार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details