लातेहार: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गांव की सरकार को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. पंचायत चुनाव में मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार जोर शोर से आरंभ होता जा रहा है, वहीं जिला प्रशासन की ओर से भी चुनाव को लेकर तैयारी पूरी की जा रही है. दरअसल, पंचायत चुनाव को लेकर जारी संशय की स्थिति स्पष्ट होने के बाद पंचायत चुनाव में प्रचार प्रसार भी चरम पर पहुंच गया है. नामांकन की तिथि भी लगभग अंतिम चरण में पहुंच गई है. ऐसे में प्रत्याशी नामांकन के साथ-साथ चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:रितूडीह पंचायत के मुखिया पद के लिए किन्नर ने किया नामांकन, कहा-बदल दूंगी गांव का चेहरा
पारंपरिक मांदर का जमकर हो रहा है उपयोग: नामांकन से लेकर चुनाव प्रचार तक प्रत्याशी पारंपरिक वाद्य यंत्र मांदर का जमकर उपयोग कर रहे हैं. मांदर की थाप पर झूमते हुए प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं. साथ ही साथ लोगों का मनोरंजन भी कर रहे हैं. कुल मिलाकर कहा जाए तो लातेहार जिले में इन दिनों खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में उत्सव का माहौल बना हुआ है. सदर प्रखंड के आरागुंडी पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी राजेश उरांव ने कहा कि पंचायत चुनाव के कारण गांव में उत्सव का माहौल है.
महिलाओं का उत्साह चरम पर: पंचायत चुनाव में महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीट आरक्षित होने के कारण महिलाओं का उत्साह चरम पर है. जिले में लगभग सभी सामान्य सीटों पर भी महिलाओं की भागीदारी देखी जा रही है. जिले में मुखिया पद के लिए कुल 115 पद पर चुनाव हो रहा है. इनमें से 58 सीट आदिवासी महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इसी प्रकार पंचायत समिति सदस्य के कुल 143 सीट में से 72 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. वहीं, जिला परिषद के कुल 15 पदों के विरुद्ध महिलाओं के लिए 8 पद आरक्षित हैं. वार्ड सदस्य के लिए भी आधी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है. ऐसे में महिलाओं का उत्साह सबसे अधिक देखा जा रहा है.
पूरी तरह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण होगा चुनाव:लातेहार उपायुक्त अबु इमरान ने कहा कि पंचायत चुनाव लोकल स्तर पर होता है. इस कारण ग्रामीणों में उत्साह होना स्वभाविक है. उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण काफी उत्साहित हैं. लातेहार जिला प्रशासन ग्रामीणों को पूरी तरह आश्वस्त करती है कि जिले में बिल्कुल शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जाएगा.