झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार: सुभाष चंद्र बोस को किया गया याद, प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण - लातेहार में सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण

लातेहार के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत रेलवे कॉलोनी में सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. बीजेपी के जिला सोशल मीडिया प्रभारी दिलीप सिंह यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. शाम में उनकी प्रतिमा स्थल पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया जाएगा.

paid tribute on Subhash Chandra Bose death anniversary in Latehar
सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि

By

Published : Aug 18, 2020, 3:40 PM IST

लातेहार: देश की आजादी में अहम योगदान निभाने वाले योद्धा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें याद किया गया. जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत रेलवे कॉलोनी स्थित सुभाष चंद्र बोस पार्क में उनकी प्रतिमा पर बीजेपी के जिला सोशल मीडिया प्रभारी दिलीप सिंह यादव के नेतृत्व में युवाओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

इसे भी पढे़ं:- सीएम हेमंत सोरेन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि, बांग्ला भाषा में किया ट्वीट

दिलीप सिंह यादव ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का देश की आजादी में अहम योगदान रहा है. उनका कर्मों और उनके विचारों को हमेशा याद किया जाएगा. वहीं इस दौरान पुण्यतिथि के पहले प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. युवाओं ने आज शाम प्रतिमा स्थल पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन करने का फैसला लिया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details