झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेतला में 70वें वन महोत्सव का आयोजन, वृक्षारोपण को लेकर किया गया जागरुक - Jharkhand news

रविवार को वन महोत्सव का आयोजन किया गया. जहां लोगों को वृक्षारोपण करने को लेकर जागरूक किया गया. साथ ही उसके महत्व के बारे में बताया गया.

वन महोत्सव कार्यक्रम में बैठे लोग

By

Published : Jul 21, 2019, 8:06 PM IST

लातेहार: जिले के बालिका आवासीय विद्यालय परिसर में 70वें वन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के जरिए विभाग के द्वारा स्कूली बच्चों को वनों की रक्षा करने को कहा. आम लोगों को अधिक से अधिक संख्या में अपने क्षेत्र में वृक्षारोपण करने को कहा गया. साथ ही इस कार्यक्रम में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया.

देखें 70वें वन महोत्सव का कार्यक्रम


महोत्सव कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन भी किया गया. वहीं दूसरी तरफ वन विभाग के द्वारा मौजूद अतिथियों के साथ अन्य लोगों को विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण करने के साथ ही वृक्षों का वितरण भी किया गया.

ये भी देखें- भीम एप का कस्टमर केयर बन पुलिसकर्मी के खाते से उड़ाए 7 लाख रुपए, साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार


महोत्सव में उपस्थित विनय मिश्रा ने कहा कि वन महोत्सव का मुख्य उद्देश्य लोगों में जागरूकता लाना है. जिससे सबकुछ संरक्षित हो सके जैसे मिट्टी, जल आदि और लोगों का जीवन सुखमय हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details