झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कोरोना का कहर, एक बच्ची की मौत, 9 से अधिक संक्रमित - झारखंड समाचार

लातेहार में चंदवा प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कोरोना से एक छात्रा की मौत हो गई है. जिसके बाद आनन फानन में सभी छात्राओं काी जांच कराई गई जिसमें 9 से अधिक छात्राएं पॉजिटिव पाई गईं है.

one student died due to corona in Latehar
one student died due to corona in Latehar

By

Published : Jul 24, 2022, 7:35 PM IST

लातेहार: जिले में एक बार फिर से कोरोना का कहर बरपा रहा है. चंदवा प्रखंड में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली 09 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. जबकि एक छात्रा की मौत तेज बुखार के कारण हो गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी भी मौत कोरोनावायरस के कारण हुई है.

ये भी पढ़ें:Jharkhand Corona Updates: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार राष्ट्रीय औसत से ज्यादा, 7डेज ग्रोथ रेट में इजाफा, एक्टिव केस बढ़कर हुआ 1236

चंदवा प्रखंड में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली नवीं कक्षा की छात्रा शुक्रवार की रात अचानक गंभीर रूप से बीमार हो गई थी. उसे तेज बुखार था, छात्रा को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी. ऐसे में आनन-फानन में छात्रा को लातेहार सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. लेकिन उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृत हुई छात्रा में कोरोनावायरस से पीड़ित थी. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि छात्रा की मौत कोरोनावायरस के कारण ही हुई है. हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है.

छात्रा की मौत के बाद एक्टिव हुआ विभाग:इधर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा की मौत होने के बाद शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग एक्टिव हो गया. रविवार को विद्यालय परिसर में जांच शिविर का आयोजन किया गया जहां जांच के दौरान 09 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई है. इसके बाद विद्यालय प्रबंधन समिति ने निर्णय लिया है कि स्कूल की जिन छात्राओं की जांच के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई है उन छात्राओं को वर्तमान समय में उनके घर भेज दिया जाएगा.

सभी आवासीय विद्यालयों को किया गया हाई अलर्ट:इस संबंध में जानकारी देते हुए लातेहार जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया ने बताया कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कोरोना संक्रमित छात्राओं के पाए जाने के बाद सभी आवासीय विद्यालय के प्राचार्य को हाई अलर्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि विद्यालय में विशेष रूप से कोरोना जांच शिविर लगाकर बच्चों की जांच कराएं. अगर कोई भी बच्चा कोरोनावायरस से संक्रमित पाया जाता है तो उसे आइसोलेट करते हुए अन्य बच्चों को घर भेज दें.

निर्मला बरेलिया ने बताया कि विद्यालयों को पूरी तरह सेनेटाइज करें. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के अन्य सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को भी निर्देश दिया है कि विद्यालय में कोरोना जांच शिविर लगाकर बच्चों की जांच कराएं. लातेहार के कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में छात्राओं के कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद एक बार फिर पूरे जिले में स्कूलों पर ग्रहण लगने की आशंका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details