लातेहार:सदर थाना क्षेत्र के कोमो के पास शनिवार की रात भीषण दुर्घटना हुई. जहां मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को यात्री बस ने टक्कर मार दी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों की स्थिति अत्यंत चिंताजनक बनी हुई है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, लातेहार सदर प्रखंड के गोवा गांव निवासी सत्येंद्र सिंह, नंदलाल सिंह और मोगर गांव निवासी विकास सिंह एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर लातेहार से वापस अपने गांव की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रांची डाल्टनगंज मुख्य मार्ग पर स्थित कोमो झालबर गांव के पहले मोड़ के पास सामने से आ रही यात्री बस ने मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल पूरी तरह बस के नीचे आ गई. इस घटना में नंदलाल सिंह की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वहीं विकास सिंह और सत्येंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता:घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी और घायलों को लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद विकास सिंह और सत्येंद्र सिंह की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम थाना प्रभारी आशुतोष कुमार के नेतृत्व में अस्पताल पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली.