लातेहार: जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोदना गांव निवासी जुलेश्वर उरांव की मौत तालाब में डूबने से हो गई. सोमवार को रांची से आई गोताखोरों की टीम ने मृतक के शव को तालाब से बाहर निकाला.
लातेहारः तालाब में डूबने से एक की मौत, गोताखोरों ने निकाला शव - लातेहार तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत
लातेहार के तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद रांची से गोताखोरों की टीम को बुलाया गया. घंटों बाद गोताखोरों की टीम ने शव को तालाब से बाहर निकाला और पुलिस को सौंप दिया.
![लातेहारः तालाब में डूबने से एक की मौत, गोताखोरों ने निकाला शव one people died due to drowning in pond in latehar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10373718-195-10373718-1611570539950.jpg)
दरअसल जलेश्वर उरांव रविवार को तालाब में नहाने गया था. इसी क्रम में वह डूब गया. काफी खोजबीन करने के बाद भी ग्रामीण जलेश्वर के शव को तालाब में खोज नहीं पाए. इसके बाद घटना की जानकारी जिला प्रशासन को दी गई.
बुलाई गई गोताखोरों की टीम
घटना की जानकारी मिलने के बाद लातेहार उपायुक्त अबु इमरान ने गोताखोरों की टीम को बुलाने का आदेश सदर बीडीओ गणेश राज को दिया. डीसी के आदेश के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने गोताखोरों की टीम बुलाई और उन्हें लेकर गोदना गांव पहुंचे. लगभग 2 घंटे के प्रयास के बाद गोताखोरों की टीम ने मृतक के शव को ढूंढ निकाला.
ये भी पढ़े-बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पहुंचे पश्चिम बंगाल, रोड शो और रैली में हुए शामिल
गोताखोरों ने मृतक के शव को तालाब से बाहर निकालने के बाद पुलिस को सौंप दिया, जिसके बाद पुलिस शव के पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है.