लातेहारः जिले में बुधवार की रात एक मरीज की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. इस प्रकार लातेहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 10 हो गयी. हालांकि बुधवार को ही लातेहार में 4 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. जिसके बाद वर्तमान में कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामले 6 रह गए हैं.
बताया जा रहा कि जिस मरीज की जांच रिपोर्ट बुधवार की रात कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, वह प्रवासी मजदूर है. वर्तमान में वह लातेहार के एक सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में था. यह मजदूर रेड जोन से आया था. ऐसे में इसे विशेष निगरानी में रखा गया था. इधर जांच रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संबंधित मरीज को लातेहार जिला मुख्यालय में बनाए गए कोविड-19 केयर सेंटर में रखने की तैयारी आरंभ कर दी है.