लातेहार: झारखंड में हर दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. राज्य के लातेहार में भी कोरोना वायरस पीड़ित मरीजों की संख्या 4 हो गई है. मंगलवार को एक मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह मजदूर तेलंगाना से 5 दिन पहले ही आया था, जो फिलहाल सरकार की निगरानी में क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती है.
लातेहार में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, तेलंगाना से लौटा था मजदूर - लातेहार में एक और कोरोना मरीज की पुष्टि
मंगलवार को लातेहार में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. जो तेलंगाना से 5 दिन पहले ही आया था, फिलहाल वह सरकार की निगरानी में क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती है.
यह भी पढ़ेंःरांचीः बेड़ो में हाथी ने जमकर मचाया उत्पात, खेत में लगी फसल को किया बर्बाद
दरअसल, मंगलवार को लातेहार में चौथे कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई. उपायुक्त जीशान कमर ने बताया कि 6 दिन पहले लातेहार में पहला कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिला था. सोमवार की रात दो अन्य मजदूरों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद मंगलवार को एक अन्य मजदूर पॉजिटिव पाया गया. डीसी ने कहा कि सभी पॉजिटिव मरीजों को लातेहार में बनाए गए कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती किया गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुआ कहा कि इस संकट की घड़ी में घबराएं नहीं, बल्कि सावधानी बरतें.