झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहारः नशे में धूत बाइक सवार ने दो को मारी टक्कर, एक की मौत - लातेहार सड़क हादसे में एक की मौत

लातेहार में नशे की धूत में मोटर साइकिल सवार युवक ने घर के बाहर बैठे दो लोगों को टक्कर मार दी, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

road accident in latehar
मनिका थाना

By

Published : Sep 7, 2020, 2:00 PM IST

लातेहारः जिले के मनिका थाना क्षेत्र के मटलोंग गांव स्थित सरना चौक पर नशे की धूत में मोटर साइकिल सवार नथुनी सिंह ने दो लोगों को टक्कर मार दी. घटना में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने रिम्स रेफर कर दिया.

देखें पूरी खबर

तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
शिवलाल उरांव और सुरेश उरांव अपने घर के सामने बैठकर बात कर रहे थे. इसी दौरान नशे में धूत मोटर साइकिल सवार नथुनी सिंह ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे सुरेश उरांव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और शिवलाल उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की मदद से शिवलाल को लातेहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया. वहीं, मृतक सुरेश उरांव के शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें-देवघरः प्रेमिका से मिलने बिहार से आए युवक को बिजली के खंभे में बांधकर पीटा, तमाशा देखते रहे ग्रामीण

काफी तेज रफ्तार में थी मोटर साइकिल
ग्रामीणों ने बताया कि बाइक से नथुनी सिंह शराब के नशे में तीन लोगों के साथ काफी तेजी से आ रहा था. इस दौरान घर के सामने बैठे लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. वहीं, मौके से मोटर साइकिल पर सवार दो लोग फरार हो गए. मोटर साइकिल चालक नथुनी सिंह को भी चोट आई. उसे भी इलाज के लिए लातेहार लाया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मोटर साइकिल को जब्त कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details