लातेहारः जिले के मनिका थाना क्षेत्र के मटलोंग गांव स्थित सरना चौक पर नशे की धूत में मोटर साइकिल सवार नथुनी सिंह ने दो लोगों को टक्कर मार दी. घटना में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने रिम्स रेफर कर दिया.
तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
शिवलाल उरांव और सुरेश उरांव अपने घर के सामने बैठकर बात कर रहे थे. इसी दौरान नशे में धूत मोटर साइकिल सवार नथुनी सिंह ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे सुरेश उरांव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और शिवलाल उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की मदद से शिवलाल को लातेहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया. वहीं, मृतक सुरेश उरांव के शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया गया.