लातेहार: रांची-डाल्टनगंज मुख्य मार्ग पर स्थित सिकनी कोलियरी के पास शुक्रवार को कार और ट्रक में सीधी टक्कर होने से कार सवार युवक मोहम्मद साजिद की मौत हो गई. वहीं कार सवार दो अन्य युवक मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद टीपू गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया. सभी रांची रहने वाले हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, रांची निवासी तीनों युवक कार पर सवार होकर रांची से डाल्टनगंज की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सिकनी कोलियरी के समीप सामने से आ रहे एक ट्रक ने कार को सीधी टक्कर मार दी. इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं कार पर सवार तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस ने घटना के तुरंत बाद तीनों घायलों को लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मोहम्मद साजिद को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो अन्य युवक टीपू और आसिफ को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.