झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में एकबार फिर हाथियों ने ली एक जान, कई घरों को तोड़ा - लातेहार न्यूज

लातेहार में एकबार फिर हाथी ने एक शख्स की जान ले ली है. घटना चंदवा थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद से लोगों में नाराजगी है.

One killed in elephant attack in Latehar
One killed in elephant attack in Latehar

By

Published : Jun 28, 2023, 11:13 AM IST

लातेहारः जिले के विभिन्न प्रखंडों में जंगली हाथियों का आतंक इन दिनों चरम पर है. बुधवार की अहले सुबह जंगली हाथियों के झुंड ने चंदवा थाना क्षेत्र के डुमारो पंचायत अंतर्गत मोची टोला में हमला कर 4 ग्रामीणों के घर को ध्वस्त कर दिया. वहीं एक वृद्ध की जान भी ले ली. घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः धनबाद के स्कूल में हाथियों ने मचाया उत्पात, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

दरअसल बुधवार को अहले सुबह अचानक गांव में हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया. हाथियों ने प्रेम गंझु के घर में तोड़फोड़ करते हुए घर में रखे हुए अनाज को बर्बाद कर दिया. हाथियों के उत्पात के बाद घर से बाहर भागने का प्रयास कर रहे प्रेम गंझु को जंगली हाथियों ने अपने चपेट में ले लिया और उसे पटक कर मार डाला. बाद में हाथियों ने कई अन्य घरों को भी नुकसान पहुंचाया. ग्रामीणों के द्वारा हल्ला मचाए जाने के बाद जंगली हाथी जंगल की ओर चले गए.

इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना चंदवा पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस के साथ-साथ वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन आरंभ की. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं वन विभाग की टीम के द्वारा मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा देने की बात कही गई है.

ग्रामीणों में भारी आक्रोशः वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि जंगली हाथियों के द्वारा इन इलाकों में लगातार जान-माल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. परंतु वन विभाग के द्वारा हाथियों को इस इलाके से भगाने के लिए अभी तक कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया. ग्रामीणों ने कहा कि वर्ष 2023 में ही हाथियों के झुंड ने इस इलाके में 6 से अधिक ग्रामीणों को मार डाला है. जबकि 2 दर्जन से अधिक ग्रामीणों के घर को ध्वस्त कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि यह इलाका इतना खतरनाक हो गया है कि अब घर से बाहर निकलने में भी डर लगने लगा है. इतना होने के बावजूद वन विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों की हिफाजत को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही इस पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

पूरे जिले में हाथियों ने मचा रखा है आतंकःज्ञात हो कि लातेहार जिले के विभिन्न प्रखंडों में इन दिनों जंगली हाथियों ने उत्पात मचा रखा है. शायद ही ऐसा कोई दिन हो जब जिले के किसी न किसी प्रखंड में हाथियों के उत्पात की खबर सामने ना आती हो. जिले के चंदवा, बालूमाथ, बरियातू, हेरहंज, महुआडांड़, गारू तथा बरवाडीह प्रखंड का इलाका इन दिनों हाथियों के उत्पात की चपेट में है. हालांकि वन विभाग के द्वारा लोगों को हाथियों से बचाव के लिए पटाखे, टॉर्च, केरोसिन आदि उपलब्ध कराया जाता है, परंतु यह हाथियों से बचाव के लिए नाकाफी साबित हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details