लातेहारः लातेहार पुलिस ने शुक्रवार को झारखंड जनमुक्ति परिषद के उग्रवादी कमलेश नायक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. उग्रवादी सदर थाना क्षेत्र के बीनगाड़ा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से लोडेड पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह में हार्डकोर नक्सली रवि मरांडी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
दरअसल, लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी का उग्रवादी कमलेश नायक सिक्नी-रिचुघुटा पथ पर पतरातू गांव के आसपास हथियार के साथ पहुंचा है. इसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर उग्रवादी के धर-पकड़ के लिए छापामारी की गई. पुलिस को देखकर उग्रवादी कमलेश नायक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया.
कई मामलों में पुलिस को कमलेश नायक की थी तलाशःइस संबंध में लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि एसपी के निर्देश पर छापेमारी कर पुलिस ने उग्रवादी कमलेश को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार उग्रवादी पर लातेहार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी हाल के दिनों में पुलिस के साथ मुठभेड़ में भी शामिल था. इसके अलावा इस पर एक लड़की के अपहरण काफी मामला दर्ज है. तीन वर्षों से यह उग्रवादी संगठन के साथ जोड़कर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. इसके अलावा इस पर डकैती का भी एक मामला दर्ज है.
लोडेड पिस्टल और गोली भी बरामदःगिरफ्तार उग्रवादी के पास से पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल और गोली भी बरामद किया है. एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि उग्रवादी के पास से 9 एमएम का लोडेड पिस्तौल, चार जिंदा गोली भी बरामद हुआ है.
पुलिस टीम में ये थे शामिलः पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर दीपनारायण सिंह, सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार महतो, मोहम्मद शाहरुख तथा लातेहार थाना क्षेत्र के पुलिस के जवानों की भूमिका सराहनीय रही.