लातेहार: जिला में सड़क दुर्घटना (Accident in Latehar) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मनिका थाना क्षेत्र में दोमुहान के पास फिर एक एक्सीडेंट हुआ, जहां एनएच 75 पर मिनी ट्रक ने सवारियों से लदे एक ऑटो को टक्कर मार दी. इस घटना में ऑटो पर सवार कमलेश ठाकुर की मौत हो गई. जबकि ऑटो में सवार 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ऑटो में सवार सभी लोग मनिका प्रखंड मुख्यालय के रहने वाले हैं.
Accident in Latehar: मिनी ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत, 7 घायल - लातेहार मनिका में एक्सीडेंट
लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना (Accident in Latehar) हुई है, जिसमें एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य 7 लोग गंभीप रूप से घायल हैं.
![Accident in Latehar: मिनी ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत, 7 घायल Accident in Latehar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16332635-thumbnail-3x2-accident.jpg)
इसे भी पढ़ें:Dhanbad Road Accident: डंपर और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, लोगों ने किया रोड जाम
मंदिर जा रहा था पूरा परिवार: मनिका प्रखंड मुख्यालय का रहने वाला सुरेश ठाकुर अपने पूरे परिवार के साथ ऑटो पर सवार होकर पूजा अर्चना करने नगर भगवती मंदिर जा रहे थे. इसी दौरान दोमुहान के निकट विपरीत दिशा से आ रही टाटा मैजिक मिनी ट्रक ने ऑटो को सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पर सवार सुरेश ठाकुर के पुत्र कमलेश ठाकुर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, ऑटो पर सवार अन्य 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में मनिका के रहने वाले ऑटो चालक रिंकू नायक, काव्या कुमारी, मंजू देवी, छोटी कुमारी, निशी कुमारी, दुलारी देवी और आयांश कुमार शामिल है.
पुलिस ने दिखाई तत्परता: घटना के बाद लातेहार पुलिस ने पूरी तत्परता दिखाते हुए तत्काल एंबुलेंस भेजकर सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. इधर घटना के बाद दुर्घटनास्थल पर जाम की स्थिति बन गई थी. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटा कर जाम क्लियर करवाया.