लातेहार: संक्रमण काल के बीच जहां सवारी ट्रेनों का परिचालन राज्य सरकार और रेल मंत्रालय की सहमति से शुरू कर दिया गया. वहीं, सीआईसी सेक्शन से गुजरने वाली सवारी ट्रेनों का ठहराव बरवाडीह लातेहार और छिपादोहर रेलवे स्टेशन में नहीं होने से लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बरवाडीह रेलवे स्टेशन में बरवाडीह एकता मंच के बैनर तले सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई सिंह और अपना अधिकार अपना सम्मान मंच की सचिव संतोषी शेखर के नेतृत्व में एक दिवसीय उपवास सह धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
लातेहारः ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर सामाजिक कार्यक्रताओं का धरना प्रदर्शन, 15 को करेंगे चक्का जाम - लातेहार में सामाजिक कार्यक्रताओं का प्रदर्शन
लातेहार में ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर सामाजिक कार्यक्रताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने 14 दिसंबर तक ट्रेनों का ठहराव नहीं किए जाने के बाद बाध्य होकर 15 दिसंबर को चक्का जाम करने की चेतावनी दी.
इसे भी पढ़ें-गोड्डाः चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी आग, सभी मरीज सदर अस्पताल शिफ्ट
ट्रेन ठहराव किए जाने की मांग
आयोजित धरना कार्यक्रम के दौरान प्रखंड के विभिन्न राजनीतिक संगठनों के साथ-साथ सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों ने भी हिस्सा लेकर ट्रेन ठहराव किए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने राज्य सरकार और रेल मंत्रालय पर अनदेखी करने का आरोप लगाया. कहा कि 14 दिसंबर तक ट्रेनों का ठहराव नहीं किए जाने के बाद बाध्य होकर 15 दिसंबर को चक्का जाम करने की चेतावनी देते हुए स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी को मांग पत्र सौंपा.