झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहारः ट्रेन की चपेट में आने से नीलगाय की मौत, जंगली जानवरों के लिए काल बना रेलवे ट्रैक - Nilgai died after being hit by a train

लातेहार रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक नीलगाय की मौत हो गयी है. डीएफओ रोशन कुमार ने बताया कि नीलगाय को चोट लगने के कारण अधिक ब्लीडिंग हुआ, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

लातेहार
ट्रेन की चपेट में आने से नीलगाय की मौत

By

Published : Apr 3, 2021, 7:03 PM IST

लातेहारः जिला मुख्यालय के रेलवे पूर्वी केबिन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक नीलगाय की मौत हो गयी है. घटना के बाद वन विभाग की टीम पहुंची और मृत नीलगाय के शव को पोस्टर्माटम कराने के बाद दफन कर दिया.

यह भी पढ़ेंःलातेहारः तीन माओवादी गिरफ्तार, लेवी के पैसे भी बरामद

स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर नीलगाय को गंभीर हालत गिरा देखा, जिसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दिया. फिर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची, तब तक नीलगाय की मौत हो चुकी थी. लातेहार डीएफओ रोशन कुमार ने बताया कि नीलगाय को चोट लगने के कारण अधिक ब्लीडिंग हुई, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

बता दें कि लातेहार जिले में रेलवे ट्रैक जानवरों के लिए काल बन रहा है. पिछले वर्ष अगस्त माह में ट्रेन की चपेट में आने से केचकी स्टेशन के समीप पांच हिरणों की मौत हो गई थी. यह सभी हिरण बेतला नेशनल पार्क के थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details