झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहारः NH-39 की हालत बद से बदतर, विधायक ने आरंभ करवाया सड़क मरम्मत का काम - लातेहार में एनएच-39 की हालात बदतर

लातेहार जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाली एनएच-39 गड्ढे में तब्दील हो गई है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. मामला विधायक बैद्यनाथ राम के संज्ञान में आने पर उन्होंने सड़क मरम्मत का काम आरंभ करवाया है.

road condition in latehar
सड़क मरम्मत का कार्य

By

Published : Aug 14, 2020, 3:08 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 8:44 PM IST

लातेहारःसड़क किसी भी इलाके के विकास की परछाई होती है. इस मायने में लातेहार जिला इन दिनों विकास के क्षेत्र में काफी पीछे चला गया है. जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाली एनएच सड़क की जर्जर स्थिति विकास को मुंह चिढ़ा रही है. इधर जर्जर सड़क से आम आवाम को हो रही परेशानी को देखते हुए स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम ने पहल करते हुए अपने प्रयास से सड़क मरम्मत का कार्य आरंभ करवाया है.

देखें पूरी खबर
सड़क के गड्ढों को भरवाने का कार्य आरंभदरअसल, लातेहार जिला मुख्यालय से होकर एनएच-39 गुजरती है. इस सड़क की स्थिति इन दिनों इतनी बदतर हो गई है कि पूरी सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है. सड़क में कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं, जो अक्सर दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे थे. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी विधायक बैद्यनाथ राम को दी, जिस पर विधायक ने तत्काल प्रयास करते हुए पत्थर के चूरे से सड़क के गड्ढों को भरवाने का कार्य आरंभ किया.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: विधायक सरयू राय ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कहा-अवैध खनन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की भूमिका की जांच कराएं

एनएच के अधिकारियों से की बात
विधायक बैजनाथ राम ने कहा कि सड़क दुरुस्त करवाने को लेकर एनएच के वरीय अधिकारियों से वार्ता की है. उन्होंने कहा कि काम चलाने के लिए वह सड़क में उभरे गड्ढों को तत्काल भरवा रहे हैं. अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया है कि जल्द ही सड़क की मरम्मत की जाएगी.

लोगों ने की सराहना
विनायक बैजनाथ राम के द्वारा सड़क मरम्मत का कार्य करवाए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने उनके कार्य की सराहना की है. लातेहार नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, समाजसेवी दयानंद पांडेय, विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार समेत अन्य लोगों ने कहा कि विधायक के प्रयास से लोगों को सड़क पर उतरे गड्ढों से निजात मिलेगा.

Last Updated : Aug 14, 2020, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details