लातेहारः झारखंड राज्य के राज्यपाल रमेश बैस शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर नेतरहाट पहुंचे. पहले दिन राज्यपाल रमेश बैस ने नेतरहाट में मैगनोलिया पॉइंट पर जाकर सूर्यास्त के मनोरम दृश्य का नजारा देखा. राज्यपाल कुछ देर मैगनोलिया पॉइंट पर बैठे और प्राकृतिक छटा का आनंद लिया. साथ ही मैगनोलिया पॉइंट पर तथाकथित अंग्रेज गवर्नर की बेटी मैगनोलिया तथा चरवाहे की अमर प्रेम कहानी की भी जानकारी ली.
राज्यपाल रमेश बैस दो दिवसीय दौरे पर नेतरहाट पहुंचे, ग्रामीणों से सुनी मैगनोलिया और चरवाहे की अमर प्रेम कहानी - पलामू कमिश्नर जटाशंकर चौधरी
झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को नेतरहाट पहुंचे. राज्यपाल ने यहां पहाड़ों की ओट में छिपते सूर्य के की मनोरम छटा का दर्शन किया. राज्यपाल ने अंग्रेज राजकुमारी मैगनोलिया और चरवाहे की अमर प्रेम कहानी भी सुनी.
ये भी पढ़ें-वैलेंटाइन स्पेशलः नेतरहाट की वादियों में गूंजती है अंग्रेज गवर्नर की बेटी मैगनोलिया और चरवाहे की अमर प्रेम कहानी
रविवार को करेंगे सूर्योदय का दीदारःराज्यपाल रविवार को यहां सूर्योदय का भी दीदार करेंगे. ज्ञात हो कि नेतरहाट का सूर्योदय और सूर्यास्त काफी विख्यात है. पहाड़ों की तरफ से होने वाले सूर्योदय को देखने के लिए देश के कोने-कोने से पर्यटक नेतरहाट पहुंचते हैं. राज्यपाल भी नेतरहाट के सूर्योदय का दर्शन करेंगे. इसके अलावा राज्यपाल नेतरहाट के प्रसिद्ध आवासीय विद्यालय का भी भ्रमण रविवार को करेंगे.