लातेहार: बेतला नेशनल पार्क रोड के कुटमु चौक के पास गुरुवार सुबह एक नीलगाय का शव मिला. नीलगाय के शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान थे. स्थानीय लोगों ने इस मामले की जानकारी बेतला के वन विभाग के अधिकारियों को दी. जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नीलगाय का शव ले गई.
नेशनल पार्क के बाहर मिला नीलगाय का शव, गंभीर चोटों के निशान मिले - वन्य जीव
बेतला नेशनल पार्क रोड के कुटमु चौक के पास नीलगाय का शव मिला. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नीलगाय का शव ले गई. रेंजर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि नीलगाय की मौत कैसे हुई.
नीलगाय की मौत कैसे हुई इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. लोगों ने बताया कि वे सुबह उठे तो देखा कि चौक के पास नीलगाय का शव पड़ा है. बता दें कि बेतला नेशनल पार्क क्षेत्र में पिछले एक साल में अब तक एक दर्जन वन प्राणियों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं. वन्य जीवों की मौत किन कारणों से हो रही है इसका पता नहीं चल रहा है.
वन विभाग का कहना है कि जांच के बाद ही इस बात का पता चल सकेगा कि नीलगाय की मौत कैसे हुई है. बेतला रेंज के रेंजर प्रेम प्रसाद ने बताया कि नीलगाय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में जानकारी मिल सकेगी.