झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार और चतरा सीमा पर नक्सलियों का तांडव, पुल निर्माण कार्य में लगे तीन वाहनों में लगायी आग - लातेहार में नक्सली हमला

Naxal attack in Latehar. लातेहार और चतरा सीमा पर नक्सलियों ने पुल निर्माण में लगे तीन वाहनों में आग लगा दी. घटना के बाद मजदूरों में दहशत का माहौल है.

Naxal attack in Latehar
Naxal attack in Latehar

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 5, 2024, 8:02 PM IST

लातेहार:लातेहार और चतरा जिले की सीमा पर स्थित कुरुमदारी गांव के पास मानत नदी पर पुल निर्माण स्थल पर शुक्रवार की शाम नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे तीन वाहनों को जला दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

दरअसल, शुक्रवार की शाम नदी में पुल निर्माण का काम चल रहा था. इसी बीच करीब सात-आठ हथियारबंद नक्सली घटना स्थल पर पहुंचे और वहां काम कर रहे मजदूरों को एक कमरे में बंद कर दिया. नक्सलियों ने सभी मजदूरों के मोबाइल फोन भी छीन लिये. इसके बाद उन्होंने निर्माण स्थल पर खड़ी एक जेसीबी, एक पोकलेन और एक टैंकर में आग लगा दी. इस दौरान नक्सलियों ने कार्यस्थल पर मौजूद कर्मियों को चेतावनी दी कि अगर बिना आदेश के काम शुरू किया गया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. इसके बाद नक्सली मौके से चले गये. नक्सलियों के जाने के बाद स्थानीय मजदूरों द्वारा गाड़ियों में लगी आग को बुझाया गया. जिससे वाहनों को आंशिक क्षति हुई. बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.

सूचना मिलते ही पुलिस बल रवाना:घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम घटना स्थल की ओर रवाना हो गई. एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर पुलिस टीम ने भी नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी है. हालांकि, किस नक्सली संगठन ने घटना को अंजाम दिया है? इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है. नक्सलियों द्वारा घटनास्थल पर किसी भी प्रकार का कोई पर्चा नहीं छोड़ा गया है. लेकिन संभावना है कि इस घटना को माओवादी संगठन ने अंजाम दिया है. यहां पुलिस नक्सलियों के खिलाफ नाकेबंदी कर छापेमारी कर रही है.

माओवादियों ने दिया घटना को अंजाम!: इधर, एसपी अंजनी अंजन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों ने तीन गाड़ियों में आग लगा दी है. उन्होंने कहा कि ऐसी संभावना है कि माओवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. एसपी ने बताया कि घटना को माओवादी कमांडर मनोहर गंझू के दस्ते द्वारा अंजाम दिये जाने की संभावना है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

लोगों में दहशत:इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. दिनदहाड़े नक्सलियों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने के बाद लोग डरे हुए हैं. बताया जा रहा है कि लेवी के लिए नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

लातेहार और चतरा के बॉर्डर पर हुई घटना:घटना स्थल लातेहार जिले और चतरा जिले का सीमा क्षेत्र है. यह क्षेत्र लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र और चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित है. संभावना है कि इस इलाके में सक्रिय नक्सली संगठन ने इस घटना को अंजाम दिया है.

यह भी पढ़ें:पलामू में आपराधिक तत्वों ने रोड निर्माण में लगे आठ वाहनों में लगाई आग, मजदूरों के साथ की मारपीट

यह भी पढ़ें:Naxal Attack Latehar: रेलवे पुल निर्माण के साइडिंग पर नक्सलियों ने किया हमला, कई वाहनों में लगाई आग

यह भी पढ़ें:सिमडेगा में PLFI उग्रवादियों का तांडव, जेसीबी और पानी टैंकर को फूंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details