लातेहार में नक्सलियों का उत्पात, कोयला लदे कई ट्रकों को किया आग के हवाले - लातेहार
लातेहार में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने कई ट्रकों में लगाया आग.
देखें वीडियो
लातेहार: जिले के चंदवा कोल साइडिंग में फायरिंग हुई है. कई कोयला लदे ट्रकों को नक्सलियों ने जलाया. चंदवा थाना क्षेत्र के टोरी कोल साइडिंग में हुई है घटना. जेजेएमपी नक्सली संगठन ने दिया है इस घटना को अंजाम. नक्सलियों ने पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेवारी ली है. पर्ची के माध्यम से काम बंद करने की चेतावनी दी है.