लातेहार: जिले में नक्सली संगठन एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. नक्सली संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) ने बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित चेताग गांव के आसपास नक्सली पर्चा साटा है.
दरअसल, टीएसपीसी नक्सली संगठन का वर्चस्व जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में काफी अधिक रहा है, लेकिन पुलिसिया दबाव के कारण इस संगठन की पकड़ धीरे धीरे कमजोर होती जा रही थी. ऐसे में अपनी उपस्थिति एक बार फिर से जोरदार तरीके से दर्ज कराने को लेकर टीएसपीसी संगठन ने पोस्टर वार का तरीका अपनाया है. गुरुवार को बड़े पैमाने पर नक्सलियों का पर्चा गांव की गलियों में फेंके जाने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है. हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और नक्सली पर्चा को जब्त कर ली.