झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में उग्रवादियों का उत्पात, कोल साइडिंग पर चलाई गोली, ट्रक में लगाई आग - Latehar, militants,fire

लातेहार में नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है. 10 से 15 की संख्या में पहुंचे उग्रवादी साइडिंग में आते ही गोली चलाना आरंभ कर दिया. उसके बाद वहां खड़े दो ट्रकों में आग लगा दी.

Naxalites firing in Latehar
नक्सलियों ने ट्रक में लगाई आग

By

Published : Feb 10, 2020, 9:35 AM IST

लातेहार: जिले में इन दिनों उग्रवादी बेलगाम हो गए हैं. उग्रवादियों ने देर रात लातेहार के चंदवा थाना स्थित टोरी रेलवे साइडिंग पर हमला कर जमकर उत्पात मचाया. उग्रवादियों ने इस दौरान वहां फायरिंग की और वहां खड़े दो ट्रकों में आग लगा दी.

देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार लगभग 10 से 15 की संख्या में पहुंचे उग्रवादी साइडिंग में आते ही गोली चलाना आरंभ कर दिया. उसके बाद वहां खड़े दो ट्रकों में आग लगा दी. उग्रवादियों ने वहां जमकर तोड़फोड़ भी की. वहीं कर्मचारियों को धमकी दिया कि बिना आदेश लिए काम आरंभ करने पर गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है. लगभग आधा घंटा तक साइडिंग उत्पात मचाने के बाद उग्रवादी फायरिंग करते हुए वापस चले गए.

घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. परंतु जब तक पुलिस पहुंचती तब तक ट्रक जलकर खाक हो चुका था. टोरी साइडिंग चंदवा थाना से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. ऐसे में उग्रवादियों के द्वारा बेखौफ होकर घटना को अंजाम दिया जाने से लोगों में दहशत व्याप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details