लातेहारः जिला में बालूमाथ थाना क्षेत्र के पिपराडीह गांव के पास स्थित बलराम स्टोन माइंस में सोमवार की रात नक्सलियों ने उत्पात मचाया. नक्सलियों ने माइंस में तोड़फोड़ के साथ साथ गोलाबारी की घटना को अंजाम दिया. इसके साथ ही पत्थर खनन कार्य को बंद करा दिया है. इस घटना की जिम्मेदारी नक्सली संगठन टीएसपीसी ने ली है. घटना की सूचना मिलने के बाद मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःलातेहार में माओवादियों का तांडवः मुंशी से मारपीट, कई वाहनों में लगाई आग
पिछले कई वर्षों से बलराम स्टोन माइंस का संचालन किया जा रहा है. लेकिन हाल के कुछ महीनों में नक्सलियों द्वारा लेवी की मांग की जा रही है. लेवी को लेकर संचालक पर दबाव बनाने के साथ साथ धमकी दी जा रही है. लेवी की राशि नहीं देने पर सोमवार की रात 30 की संख्या में हथियारबंद नक्सली पहुंचा और माइंस परिसर में खड़ी पोकलेन और ट्रक्टर में तोड़फोड़ की. इस दौरान माइंस परिसर में फायरिंग भी की गई.
घटना के बाद नक्सलियों ने माइंस परिसर में टीएसपीसी के नाम से पोस्टर लगाकर घटना की जानकारी ली. पोस्टर में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि जब तक संगठन से अनुमति नहीं मिल जाती, तब तक माइंस में खनन बंद रखना है. यदि संगठन के आदेश की अवहेलना की गई तो परिणाम भुगतना पड़ेगा.
नक्सलियों द्वारा चिपकाया गया पोस्टर
एक घंटे तक माइंस परिसर में नक्सलियों द्वारा उत्पात मचाया गया. नक्लसी चले गये तो रात्रि सुरक्षा में तैनात कर्मी घटना की सूचना माइंस संचालक कन्हैया सिंह को दी. मंगलवार की सुबह कन्हैया सिंह माइंस पहुंचे. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी. संचालक कन्हैया सिंह ने बताया कि नक्सलियों से लगातार धमकी मिल रही है. इस घटना के बाद कुछ दिनों के लिये माइंस को बंद कर देंगे. घटना की सूचना मिलने के बाद बालूमाथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से 3 खोखे बरामद किए हैं. बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने कहा कि मामले की जांच शुरू करने पहुंचे अपराधियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है.