झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में उग्रवादियों ने ईंट भट्ठा पर मचाया उत्पात, मजदूरों को पीटा, जेसीबी को भी किया क्षतिग्रस्त

लातेहार में उग्रवादियों ने ईंट भट्ठा उत्पात मचाया है. तीन की संख्या में पहुंचे उग्रवादियों ने भट्ठा पर माजूद मजदूरों के साथ मारपीट की और जेसीबी में भी तोड़फोड़ की.

Naxalites created havoc in brick kiln in Latehar
क्षतिग्रस्त जेसीबी

By

Published : Mar 23, 2023, 3:33 PM IST

लातेहार: जिले में पुलिस के द्वारा उग्रवादियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद उग्रवादियों की गतिविधियां जारी है. उग्रवादियों ने चंदवा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में संचालित एक ईंट भट्ठा पर जमकर उत्पात मचाया. उग्रवादियों ने इस दौरान मजदूरों की पिटाई की. वहीं भट्ठा में रखे जेसीबी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

ये भी पढ़ें-लातेहार में नक्सलियों का उत्पात, कोयला लदे कई ट्रकों को किया आग के हवाले

दरअसल, ईंट भट्ठा के मालिक को उग्रवादियों के द्वारा लेवी की मांग को लेकर लगातार धमकी दी जा रही थी. 2 दिन पूर्व भी भट्ठा के मालिक विजेंद्र प्रसाद से एक उग्रवादी ने फोन कर लेवी की मांग की थी. उग्रवादी ने उन्हें तभी धमकी दी थी कि यदि लेवी के पैसे नहीं पहुंचाए तो इसका परिणाम भुगतना होगा. इसके बाद दूसरे दिन ही उग्रवादियों ने उनके भट्टे पर हमला कर मजदूरों की पिटाई कर दी और जेसीबी को छतिग्रस्त कर दिया.

तीन की संख्या में आए थे उग्रवादी:घटना के समय भट्ठा में मौजूद मजदूरों ने बताया कि 3 की संख्या में उग्रवादी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे. उग्रवादियों ने आते ही सबसे पहले मालिक के संबंध में पूछताछ की. उसके बाद वहां काम कर रहे मजदूरों को डंडे से पीटने लगे. उग्रवादियों ने भट्ठा के पास खड़े जेसीबी मशीन के शीशे को तोड़ कर जेसीबी को छतिग्रस्त कर दिया. उग्रवादियों ने जाते-जाते यह भी धमकी दी कि बिना लेवी दिए काम शुरू ना करें.

पुलिस को दी गई सूचना:घटना की जानकारी मजदूरों ने भट्ठा के मालिक को दी. सूचना मिलने के बाद भट्ठा मालिक ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन की. इस दौरान भट्ठा मालिक ने पुलिस को बताया कि उग्रवादियों के द्वारा उन्हें कुछ दिनों से लेवी के लिए लगातार फोन किया जा रहा था. इधर पुलिस ने घटना के समय भट्ठा पर मौजूद मजदूरों से भी जानकारी ली. पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल आरोपियों को जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. पुलिस अधिकारियों ने भट्ठा मालिकों को भी आश्वस्त किया कि भट्ठा संचालकों को पुलिस पूरी सुरक्षा प्रदान करेगी. घटना के बाद भट्टा संचालकों में डर का माहौल बन गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details