लातेहार: लोहरदगा और लातेहार जिले के सीमावर्ती इलाके में स्थित बुलबुल जंगल नक्सलियों का सेफ जोन (Bulbul Jungle Naxalites Safe Zone) हुआ करता था. इस जंगल में नक्सलियों का काम भी चलता था, जहां बड़े नक्सली आकर रहते भी थे. परंतु एसपी अंजनी अंजन के लातेहार जिले में एसपी के रूप में पदस्थापना के बाद उन्होंने सबसे पहले इस जंगल को नक्सलियों से मुक्त करने की कार्य योजना बनाई. राज्य के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के दिशा निर्देशन में लातेहार एसपी और लोहरदगा एसपी ने संयुक्त रूप से इस अभियान का नेतृत्व किया. इस अभियान में सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बलों को भी लगाया गया. लगभग 1 माह से भी अधिक तक इस इलाके में पुलिस की सघन अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान पुलिस ने लगभग 14 हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया था, वहीं 30 से अधिक आधुनिक हथियार भी जब किए थे. इसके अलावा नक्सलियों के बंकर भी पुलिस ने ध्वस्त किया था. अभियान के बाद यह इलाका पूरी तरह से नक्सल मुक्त हो गया था. (Naxalites can make shelter in Bulbul Jungle)
ये भी पढ़ें-लातेहार पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर
बूढ़ा पहाड़ से खदेड़ दिए गए नक्सली:बुलबुल जंगल को नक्सलियों से मुक्त करने के बाद पुलिस बूढ़ा पहाड़ के इलाके को नक्सलियों से मुक्त करने की योजना पर कार्य आरंभ की. लातेहार एसपी अंजनी अंजन और गढ़वा एसपी अंजनी झा के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ बूढ़ा पहाड़ पर छापामारी अभियान शुरू की गई. पुलिस की सफल कार्य योजना के कारण बूढ़ा पहाड़ के इलाके में नक्सलियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा और नक्सलियों को बूढ़ा पहाड़ का इलाका छोड़कर भागने को विवश होना पड़ा. बूढ़ा पहाड़ के इलाके से पुलिस ने कई बंकर को ध्वस्त करते हुए नक्सलियों को वहां से खदेड़ दिया.