लातेहारः जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सरनाडीह गांव के पास पुल निर्माण कार्य में नक्सलियों के द्वारा हिंसक कार्रवाई किए जाने के बाद घटनास्थल पर मौजूद मजदूर रात भर डर के साए में रहे. नक्सलियों ने इस दौरान पुल निर्माण कार्य में लगे एक पोकलेन मशीन और चार ट्रैक्टरों को जला दिया. वहीं निर्माण कार्य स्थल पर मौजूद कई मजदूरों की पिटाई भी की. नक्सलियों के इस हिंसक कार्रवाई के बाद वहां उपस्थित मजदूर रात भर एक कमरे में दुबके रहे.
ये भी पढ़ेंःNaxal Attack in Jharkhand: लातेहार में नक्सलियों का उत्पात, पोकलेन और ट्रैक्टर को जलाया
दरअसल महुआडांड़ अनुमंडल मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सरनाडीह गांव के पास पुल निर्माण का कार्य चल रहा है. बीती रात लगभग 11बजे अत्याधुनिक हथियार से लैस नक्सली पुल निर्माण स्थल पर पहुंचे थे. नक्सलियों ने इस दौरान निर्माण कार्य स्थल पर मौजूद मजदूरों की पिटाई की और निर्माण कार्य में लगे एक पोकलेन तथा चार ट्रैक्टरों को जला दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार की सुबह थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की.
वाहन से तेल निकालकर लगाई आगःघटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने चश्मदीद मजदूरों से जब पूछताछ की, तो वहां उपस्थित मजदूरों ने बताया कि गुरुवार की रात अचानक 10-15 की संख्या में हथियार से लैस नक्सली अचानक साइड पर पहुंचे थे. उस दौरान मजदूर एक कमरे में सो रहे थे. नक्सली दरवाजा खोलते हुए कमरे में पहुंचे और सभी मजदूरों से मोबाइल मांगा. मोबाइल देने में थोड़ी देर हुई तो नक्सलियों ने 4 मजदूरों की लोहे की रॉड से पिटाई कर दी. इसके बाद सभी मजदूरों ने अपने मोबाइल नक्सलियों को दे दिया. मोबाइल लेने के बाद नक्सलियों ने सभी मजदूरों को कमरे से बाहर निकाला और पोकलेन चालक के संबंध में पूछने लगे. मजदूरों ने बताया कि पोकलेन चालक यहां से लगभग 2 किलोमीटर दूर गांव में रहता है. इसके बाद नक्सलियों ने साइड पर खड़े वाहनों से तेल निकाला और सभी गाड़ियों में तेल छिड़क दिया. उसके बाद एक साथ सभी वाहनों में आग लगा दी.