लातेहार: लातेहार के पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष और कोयला व्यवसायी भाजपा नेता राजेंद्र साहू की हत्या की जिम्मेवारी टीएसपीसी नक्सली संगठन ने ली है. नक्सली संगठन के द्वारा एक विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि राजेंद्र साहू ने टीएसपीसी संगठन के करोड़ों रुपए गबन कर लिया था.
ये भी पढ़ें-पैसों के विवाद में हुई थी भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद साहू की हत्या, उग्रवादी संगठन से जुड़े हैं हत्या के तार
दरअसल, टीएसपीसी नक्सली संगठन के मध्य सब जोनल कमिटी के कामरेड अभिषेक के द्वारा शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई. विज्ञप्ति में कहा गया है कि राजेंद्र साहू पिछले कई वर्षों से नक्सली संगठन टीएसपीसी के संपर्क में थे. संगठन के करोड़ों रुपए उन्होंने गबन कर लिया था. संगठन के द्वारा जब उनसे पैसे की मांग की जा रही थी तो वह संगठन को ही चैलेंज करने लगे थे. विज्ञप्ति के माध्यम से नक्सली संगठन टीएसपीसी ने राजेंद्र साहू पर कई अन्य गंभीर आरोप भी लगाए हैं. जिसमें संगठन के साथ गद्दारी करने का भी आरोप है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसी कारण संगठन के द्वारा राजेंद्र साहू के खिलाफ फौजी कार्रवाई की गई और उनकी हत्या कर दी गई.
टीएसपीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति
विज्ञप्ति में अन्य लोगों को भी दी गई है धमकी:विज्ञप्ति के माध्यम से टीएसपीसी के नक्सलियों ने कुछ अन्य लोगों को भी धमकी दी है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि कई अन्य लोग भी हैं जो टीएसपीसी संगठन का पैसा गबन किए हुए हैं. ऐसे लोगों को संगठन चेतावनी दे रही है कि संगठन का पैसा वापस करें अन्यथा अंजाम बुरा होगा.
टीएसपीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति
12 अगस्त को मारी गई थी गोली:राजेंद्र साहू को गत 12 अगस्त को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में अपराधियों ने गोली मार दी थी. इसके बाद रांची के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान 14 अगस्त को उनका निधन हो गया था. इस घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश पनप गया था और बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय को बंद कर दिया गया था. 9 घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग 99 को भी जाम रखा गया था. हालांकि बाद में लातेहार एसपी अंजनी अंजन के द्वारा लोगों को आश्वस्त किया गया था कि घटना में जो भी दोषी होंगे उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और पूरे मामले का उद्भेदन किया जाएगा. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया था.
क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे राजेंद्र साहू:राजेंद्र साहू लातेहार जिले के अलावे चतरा जिले में भी काफी लोकप्रिय थे. बालूमाथ में राजेंद्र साहू की पहचान एक बड़े समाजसेवी के रूप में थी. गरीबों के दुख तकलीफ में राजेंद्र साहू में यथासंभव मदद भी करते थे. बालूमाथ में सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने में भी राजेंद्र साहू एक मजबूत कड़ी का काम करते थे. बालूमाथ सद्भावना कमेटी के अध्यक्ष भी राजेंद्र प्रसाद साहू ही थे. यही कारण है कि उनकी हत्या की खबर सुनने के बाद पूरा बालूमाथ का इलाका उबल गया. लोगों में हत्यारों के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है.
पुलिस की छानबीन पहुंची अंतिम चरण में:इधर घटना के बाद एसपी अंजनी अंजन ने एसआईटी का गठन राजेंद्र साहू हत्याकांड की जांच शुरू करवाई. बताया जाता है कि पुलिस हत्याकांड के खुलासे के बिल्कुल करीब पहुंच गई है. जल्द ही हत्याकांड का खुलासा पुलिस के द्वारा किया जाएगा. पुलिस के द्वारा हत्याकांड में शामिल कुछ आरोपियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जिससे पुलिस को काफी अहम सुराग मिले हैं. इधर एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि हत्याकांड का खुलासा जल्द ही कर दिया जाएगा. इधर, टीएसपीसी के द्वारा हत्याकांड के संबंध में विज्ञप्ति जारी किए जाने के बाद कई प्रकार की चर्चा इलाके में हो रही है.