लातेहार: जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र निवासी दिनेश सिंह के घर में बीती रात बम लगाए जाने की घटना से नक्सली संगठन जेजेएमपी ने इनकार किया है. नक्सली संगठन के प्रवक्ता कर्मवीर जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस घटना में जेजेएमपी संगठन की कोई भूमिका नहीं होने की बात कही है. उन्होंने घटनास्थल पर बरामद पर्चा को फर्जी बताया है.
दरअसल, बीती रात दिनेश सिंह के घर में बम विस्फोट करने का प्रयास किया गया था. हालांकि विस्फोट सफल नहीं होने के कारण किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ. घटनास्थल पर एक पर्चा भी फेंका गया था, जिसमें नक्सली संगठन जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर का नाम था और दिनेश सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के द्वारा नक्सली पर्चा को जब्त कर लिया गया.
नक्सली संगठन ने जारी किया विज्ञप्ति:इधर, घटना के बाद नक्सली संगठन जेजेएमपी के प्रवक्ता कर्मवीर जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि इस घटना में संगठन की कोई भूमिका नहीं है. विज्ञप्ति के माध्यम से कहा गया है कि यह कार्य सिर्फ संगठन को बदनाम करने के लिए किया गया है. विज्ञप्ति में यह बताया गया है कि संगठन के द्वारा जब भी कोई पर्चा छोड़ा जाता है तो उसमें संगठन का प्रिंटेड लेटर पैड होता है.
कर्मवीर ने यह भी कहा है कि दिनेश सिंह को संगठन के किसी भी सदस्य ने कभी भी धमकी नहीं दी है. पुलिस को पूरे मामले की छानबीन करनी चाहिए. दिनेश सिंह के मोबाइल की भी जांच होनी चाहिए, ताकि सब कुछ स्पष्ट हो सके. प्रेस विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि संगठन को बदनाम करने का प्रयास करने वाले लोगों को संगठन चिन्हित कर रहा है. संगठन के द्वारा ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
एसपी ने भी कहा- शरारती तत्वों का है हाथ:इधर, इस संबंध में लातेहार एसपी अंजनी अंजन से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि यह घटना पूरी तरह शरारती तत्वों के द्वारा घटित की गई है. यह नक्सली घटना नहीं है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. बम विस्फोट की घटना पर भी सवाल उठने लगे हैं. जिस प्रकार से बम बरामद किया गया उससे स्पष्ट लग रहा है कि किसी शरारती तत्वों के द्वारा इस घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया है. संभावना जताई जा रही है कि पुलिस जल्दी ही मामले का उद्वेद न कर देगी.