लातेहारः जिला पुलिस ने सोमवार को सफलता हासिल करते हुए नक्सली जगदीश यादव को महुआडांड़ थाना क्षेत्र के उदलखांड़ गांव से गिरफ्तार कर लिया. इस नक्सली की तलाश पुलिस को 10 वर्षों से थी. यह नक्सली कई कांड का आरोपी है, जो महुआडांड़ के उदलखांड का रहने वाला है.
10 सालों से फरार नक्सली जगदीश यादव गिरफ्तार, कई कांडों में था शामिल - लातेहार में छापेमारी के बाद गिरफ्तार हुआ नक्सली
लातेहार जिला पुलिस ने सोमवार को नक्सली जगदीश यादव को महुआडांड़ थाना क्षेत्र के उदलखांड़ गांव से गिरफ्तार कर लिया. इस नक्सली की तलाश पुलिस को 10 सालों से थी. यह नक्सली कई कांड का आरोपी है, जो महुआडांड़ के उदलखांड का रहने वाला है.
दरअसल, एसपी प्रशांत आनंद को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली जगदीश यादव अपने गांव आया हुआ है. इसी सूचना पर महुआडांड़ थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ने एक टीम गठित कर गांव में छापेमारी की और नक्सली को धर दबोचा. थानेदार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली कई कांड में शामिल रहा है. इस पर महुआडांड थाना में भी मामले दर्ज हैं. यह दस वर्षों से फरार चल रहा था. गिरफ्तार नक्सली से पुछताछ के बाद उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
एक अन्य आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस दौरान गुप्त सूचना पर छापेमारी कर परहाटोली निवासी राजेंद्र राम को भी गिरफ्तार करने में सफलता पायी. इसपर महुआडांड़ थाना में अपराधिक मामला दर्ज था और गत 14 सालों से यह फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर इसे भी इसके घर से गिरफ्तार किया गया. महुआडांड थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान काफी दिनों से चलाया जा रहा था. छापेमारी दल में महुआडांड थाना प्रभारी महेन्द्र करमाली, पुअनि श्रीनिवास, सअनि रंजय कुमार समेत जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे.