लातेहारः पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के कमांडर बिगन भुइयां को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से जिस हथियार को बरामद किया गया है, वह पुलिस से लूटा गया था. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि उग्रवादी बीगन भुइयां बालूमाथ थाना क्षेत्र के रजवार स्थित अपने पैतृक आवास में आया हुआ है.
इसी सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर छापामारी की और कमांडर बीगन भुइयां को गिरफ्तार कर लिया. छापामारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक एसएलआर राइफल भी बरामद की है.
यह राइफल पुलिस की रेगुलर राइफल है. एसपी प्रशांत आनंद ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी कुछ दिन पहले लातेहार जिले में हुई पुलिस और टीपीसी के बीच मुठभेड़ में शामिल था.