झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में हथियार के साथ नक्सली गिरफ्तार, भाकपा माओवादी का है सक्रिय सदस्य - crime news latehar

लातेहार में नक्सली गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गारू थाना क्षेत्र के डबरी गांव से नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य निर्मल उरांव को गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो हथियार और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

naxalite-arrested-with-weapon-in-latehar
लातेहार

By

Published : Jan 14, 2022, 6:13 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 7:43 PM IST

लातेहारः जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर गारू थाना क्षेत्र के डबरी गांव से नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य निर्मल उरांव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से दो हथियार और पांच जिंदा गोली भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार उग्रवादी जिला के गारू थाना क्षेत्र अंतर्गत डबरी गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार नक्सली से पुलिस को पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त हुई हैं. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.


इसे भी पढ़ें- प्रतिबंधित नक्सली संगठन TPC के तीन सदस्य गिरफ्तार, रेलवे साइडिंग में करने वाले थे बड़ी वारदात

निर्मल उरांव वर्ष 2002 से ही भाकपा माओवादी का सदस्य रहा है. वह मुख्य रूप से गुमला जिला के डुमरी क्षेत्र के इलाके में सक्रिय रहता था. इन दिनों वह एक अपना गिरोह बनाकर विभिन्न अपराधिक घटनाओं को अंजाम भी दे रहा था. पुलिस की लगातार बढ़ रही दबिश के कारण निर्मल उराव अपने पैतृक घर डबरी आकर छिप गया. इसी बीच लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली कि भाकपा माओवादी का उग्रवादी गांव में छुपा हुआ है. इस सूचना पर गारू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी की गयी. पुलिस की टीम ने निर्मल उरांव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. छानबीन के बाद पुलिस ने उसके पास से दो राइफल और 5 गोलियां बरामद की.

देखें पूरी खबर
डीएसपी राजेश कुजूर ने बताया कि निर्मल उरांव वर्ष 2002 में अपने गांव में ही एक व्यक्ति की हत्या कर दिया था. उसके बाद वह पुलिस से बचने के लिए भागकर माओवादियों में शामिल हो गया था. इसी बीच वर्ष 2006 में वह पुलिस की गिरफ्त में भी आ गया और जेल भी गया. लेकिन जमानत पर छूटने के बाद वह फिर से नक्सलियों के साथ आपराधिक घटनाओं में शामिल हो गया था. लातेहार में नक्सली की गिरफ्तारी के खिलाफ बनाए गए छापामारी दल में गारू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव पुलिस अधिकारी शाहिद अंसारी तारापद महतो, सोना पासवान के अलावे पुलिस के जवान अंकित कुमार, लव कुमार दुबे और सत्येंद्र सिंह शामिल रहे.



लातेहार में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ः लातेहार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर लातेहार के बानपुर से मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सरगना सूरज कुमार उर्फ नटवा के अलावे रिंकू सिंह को गिरफ्तार किया. दोनों लातेहार के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से छह मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लातेहार के बानपुर निवासी सूरज कुमार उर्फ नटवा जेल से छूटा है और चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान उसने मोटरसाइकिल चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और अपने अन्य साथी की भी जानकारी दी. नटवा से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने रिंकू सिंह को भी गिरफ्तार किया. बाद में गहन पूछताछ के बाद दोनों अपराधियों ने चोरी किए गए मोटरसाइकिल की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने हाल के दिनों में चोरी हुए 6 मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया.

बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़
इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि उक्त आरोपियों के द्वारा इन दिनों लोगों के घरों में भी लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. उन्होंने बताया कि नटवा शातिर अपराधी है. चोरी की घटना को लेकर वो पहले भी जेल जा चुका है. वर्तमान में वह जमानत पर बाहर था और चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था. इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों को कोविड-19 जांच के बाद जेल भेजा जा रहा है. मोटरसाइकिल चोर गिरोह के अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद आम लोगों ने चैन की सांस ली है. उधर पुलिस बरामद हुए मोटरसाइकिल को पहचान के बाद संबंधित वाहन मालिक को सौंपने की बात कही है.
Last Updated : Jan 14, 2022, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details