लातेहार: नक्सलियों ने लातेहार (Latehar) में रेलवे ट्रैक उड़ा दिया है. भारत बंद (Bharat band) को सफल बनाने के लिए भाकपा माओवादियों (CPI Maoists) ने शुक्रवार की देर रात लातेहार के डेमू-रिचुघुटा (demu-richughuta) के बीच रेलवे पटरी पर बम ब्लास्ट कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया है. इस घटना के बाद डाउन रेलवे लाइन पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गई है. हालांकि वारदात के बाद रेलवे के द्वारा राहत कार्य शुरू कर दिया गया है.
माओवादी नेता प्रशांत बोस (Prashant Bose Maoist) और उनकी पत्नी के गिरफ्तारी के खिलाफ माओवादियों ने भारत बंद की घोषणा की है. इसी बंदी को लेकर माओवादियों (CPI Maoists) ने विध्वंसक कार्य करते हुए रेलवे ट्रैक को बम से क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर परिचालन ठप हो गया है.
जानकारी देते संवाददाता राजीव कुमार ये भी पढ़ें:गिरफ्तारी के बाद कई राज उगल रहा है प्रशांत बोस, भीमा कोरेगांव समेत कई कांडो में संलिप्तता कबूली
सूचना मिलते ही राहत कार्य आरंभ
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद रेल प्रशासन तत्काल सक्रिय हुआ और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद रेलवे की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई. रेलवे की टीम पटरी को ठीक करने में लगी हुई है. वारदात के बाद स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के इलाके में छापेमारी कर रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात लगभग 1:00 बजे माओवादी रेलवे ट्रैक पर पहुंचे और शक्तिशाली विस्फोटक लगाकर रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया. घटना के थोड़ी देर बाद रेलवे इंजन रेलवे ट्रैक से गुजरा जो क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक के कारण बेपटरी हो गया. इसके बाद घटना की जानकारी रेल पुलिस और स्थानीय पुलिस को दी गई. वही रात 1:00 बजे के बाद से रेलखंड पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे बचाव दल और रेल पुलिस के अलावा लातेहार जिला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई. एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि माओवादियों ने बीती रात विस्फोट कर रेलवे ट्रैक को छतिग्रस्त कर दिया है. कहा जा रहा है कि अगर घटना के बाद रेलवे इंजन ट्रक से नहीं गुजरती तो बड़ी घटना हो सकती थी. अगर कोई पैसेंजर गाड़ी या मालगाड़ी क्षतिग्रस्त ट्रक से गुजर जाती तो नुकसान हो सकता था. निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी
इन ट्रेनों का परिचालन हुआ डाइवर्ट घटना के बाद सासाराम-रांची और जम्मू तवी एक्सप्रेस के परिचालन को रेलवे ने डायवर्ट कर दिया है. इसके अलावा डेहरी ऑन सोन-बरवाडी स्पेशल ट्रेन तथा बरवाडी-गोमो स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.
झारखंड पुलिस(Jharkhand Police) ने पिछले दिनों भाकपा माओवादी प्रशांत बोस और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया. इस गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने 20 नवंबर को भारत बंद (Bharat Band) की घोषणा की है. भारत बंद को सफल बनाने के लिए ही माओवादियों ने रेलवे ट्रैक को उड़ाया है. बिखरा हुआ माओवादियों का पर्चा
माओवादियों का सॉफ्ट टारगेट है यह इलाका लातेहार जिले के रेलवे लाइन माओवादियों के सॉफ्ट टारगेट रहे हैं. जंगली इलाका रहने के कारण रात में माओवादी आसानी से घटना को अंजाम देकर जंगल की ओर फरार हो जाते हैं. इससे पहले भी जब माओवादियों का बोलबाला था तो अक्सर लातेहार जिले में पड़ने वाले रेलवे ट्रैक माओवादियों के निशाने पर होते थे. हालांकि पिछले कई वर्षों से लातेहार जिले में इस प्रकार की घटना नहीं घटी थी. शुक्रवार की रात एक बार फिर से रेलवे ट्रैक को निशाना बनाने की परंपरा आरंभ हुई है.