लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत हेसालोंग गांव निवासी एक महिला की हत्या उसी के ससुराल वालों ने कर दी. हत्या के बाद महिला के शव को फांसी पर लटका दिया गया था. ससुराल वालों को संदेह था कि महिला का संबंध एक गैर पुरुष से था. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें-कमल भूषण के अकाउंटेंट की गोली मारकर हत्या, पिछले साल हुई थी कमल की भी हत्या
दरअसल, हेसालोंग गांव निवासी कलावती देवी का शव गांव में फांसी पर झूलता हुआ मिला था. मृतिका का पति पिछले कई दिनों से एक मामले में जेल में बंद था. कलावती देवी का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिलने के बाद उसके ससुराल वालों ने सबसे पहले इसे आत्महत्या बताया. परंतु मृत महिला के भाई ने इस मामले में संदेह जताते हुए इसे हत्या का मामला करार देते हुए चंदवा थाना में आवेदन दिया. आवेदन के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर पूरे मामले की छानबीन आरंभ की.
पुलिस ने संदेह के आधार पर महिला के ससुराल पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ आरंभ की तो ससुराल पक्ष के लोगों ने कबूल किया कि महिला की हत्या की गई है. पुलिस स्पेक्टर बबलू कुमार ने बताया कि पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने बताया कि महिला का पति पिछले कई दिनों से जेल में बंद है. ऐसे में महिला का अवैध संबंध एक गैर पुरुष से हो गया. इसी मामले को लेकर महिला के भैसूर, सास तथा नंदोई ने मिलकर हत्या कर दी और इसे आत्महत्या का स्वरूप देने के लिए उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया.
आरोपियों को भेजा गया जेल:पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को लातेहार मंडल कारा भेज दिया. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस को बरगलाने के लिए महिला के शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया था. ताकि लोग यह समझे कि महिला ने आत्महत्या की है. परंतु मामले की तहकीकात के बाद पूरा माजरा सामने आ गया. इसके बाद पुलिस ने घटना में संलिप्त आरोपी सुकरी देवी, बृज किशोर मुंडा तथा वीरू मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
जांच के लिए बनाई गई थी विशेष टीम:पुलिस इंस्पेक्टर बबलू कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम बनाई गई थी. जांच टीम में शामिल पुलिस के अधिकारियों ने बेहतर कार्य करते हुए इस मामले का उद्भेदन कर दिया. जांच दल में पुलिस इंस्पेक्टर बबलू कुमार के अलावे सब इंस्पेक्टर जमील अंसारी, सुनील टूटी, धर्मेंद्र कुमार महतो, राम प्रसाद राम समेत अन्य लोग शामिल थे.