लातेहार: जिला के मनिका थाना क्षेत्र के जगतू गांव में अपराधियों ने दीपावली में खून की होली खेली. अपराधियों ने भूमि विवाद में धारदार हथियार से मारकर एक वृद्ध की हत्या कर दी (Murder in Latehar). घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें:खूंटी में डबल मर्डर, ग्राम प्रधान समेत दो की हत्या
दरअसल, सोमवार को मनिका थाना क्षेत्र के जगतू गांव निवासी 65 वर्षीय तेतर भुइंया का शव उसके घर के बाहर लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ मिला. अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से मारकर उसकी हत्या कर दी थी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनका गांव के ही कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. आशंका जताई जा रही है कि भूमि विवाद में ही इनकी हत्या की गई है. मृतक तेतर भुइयां के पुत्र दिनेश भुइयां ने बताया कि गांव से थोड़ी दूर पर उनका पुराना घर है. इसी घर में उनके पिता रात में रहते थे. बाकी परिवार के लोग नए घर में रहते थे. रात को खाना खाने के बाद उसके पिता सोने के लिए पुराने घर में आ गए. फिर गांव के ही एक व्यक्ति ने उन्हें बताया कि उसके पिता का शव घर के बाहर पड़ा हुआ है. उसके बाद पूरे परिवार के लोग दौड़कर वहां गए तो देखा कि पिता मृत पड़े हुए हैं.
दिवाली में खेली खून की होली! धारदार हथियार से मारकर बुजुर्ग की हत्या
दिवाली के दिन लातेहार से हत्या की खबर आ रही है. जिला के मनिका थाना क्षेत्र में एक वृद्ध की हत्या कर दी गई है (Murder in Latehar). बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पुलिस को दी गई जानकारी:परिजनों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी शुभम कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन करने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
वन भूमि पर कब्जे को लेकर था विवाद: मृतक के पुत्र दिनेश ने बताया कि उन लोगों ने कई साल पहले वन भूमि की सफाई की और उसमें खेती करते थे लेकिन, गांव के ही कुछ लोग उस जमीन को अपना रहे थे. इसी बात पर बार-बार विवाद करते थे. इस मामले को लेकर कई बार झगड़ा भी हुआ था. इसलिए उसे शक है कि जमीन विवाद में ही उसके पिता की हत्या की गई है. मृतक तेतर भुईयां के पुत्र के आवेदन के आधार पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.