लातेहार: वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना वायरस से बचाव का एक बड़ा और सशक्त माध्यम सेनिटाइजर है. इसीलिए सांसद के द्वारा पूरे लातेहार जिले को सेनिटाइज करवाने का कार्य आरंभ किया गया है. इस संबंध में भाजपा के जिला महामंत्री राजन तिवारी ने बताया कि लातेहार जिले के सभी गांवों और बस्तियों को सेनिटाइज करने का कार्य आरंभ किया गया है.
सांसद सुनील सिंह करा रहे लातेहार जिले को सेनिटाइज, लोगों ने की तारीफ - MP Sunil Singh is getting Latehar district sanitized
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सांसद सुनील सिंह के द्वारा पूरे लातेहार जिले को सेनिटाइज कराने का कार्य आरंभ किया गया है. इसी क्रम में लातेहार जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहों और गली मोहल्लों को सेनिटाइज किया गया.
सांसद सुनील सिंह करा रहे लातेहार जिले को सेनिटाइज
इसके अलावा सांसद के द्वारा जरूरतमंदों के बीच मोदी आहार के साथ-साथ स्वच्छता किट और मास्क भी वितरित करवाया जा रहा है. ताकि लॉकडाउन कि इस विकट स्थिति में किसी को कोई समस्या नहीं हो. वहीं, लातेहार जिले को सेनिटाइज करने का कार्य सांसद के द्वारा आरंभ किए जाने का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है.