झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बच्चों के साथ छुट्टी मनाने पहुंचे सांसद सुनील सिंह, नेतरहाट की हसीन वादियों का लिया मजा - ईटीवी झारखंड न्यूज

सुनील सिंह लोकसभा सत्र में छुट्टी के दौरान अपने क्षेत्र में बच्चों के साथ छुट्टी मनाने पहुंचे. जहां उन्होंने अनाथ बच्चों को नेतरहाट का भ्रमण कराया. सुनील सिंह ने कहा कि इन बच्चों को हर संभव मदद दी जाएगी.

अनाथ बच्चों के साथ सांसद सुनील सिंह

By

Published : Jul 28, 2019, 7:47 PM IST

लातेहार: चतरा लोकसभा क्षेत्र से दूसरी बार निर्वाचित हुए सांसद सुनील सिंह लोकसभा सत्र की साप्ताहिक छुट्टी के दौरान अपने क्षेत्र में हैं. सुनील सिंह सामर्थ बालक स्कूल के बच्चों के साथ छुट्टी मनाने के लिए पर्यटन स्थल नेतरहाट पहुंचे.

देखें पूरी खबर

सांसद ने विद्यालय में पढ़ने वाले अनाथ, नक्सल हिंसा के शिकार बच्चों के साथ-साथ गरीब परिवार के लगभग 100 बच्चों के साथ दो दिवसीय भ्रमण पर यहां पहुंचे हैं. इस दौरान सांसद ने बच्चों के साथ मिलकर नेतरहाट की हसीन वादियों का सैर किया.

इसे भी पढ़ें:-झारखंड के इस गांव में कभी नहीं होती चोरी, बेफिक्र रहते हैं यहां के लोग

बच्चों के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर
सांसद सुनील सिंह ने बच्चों को नेतरहाट आवासीय विद्यालय और नेतरहाट में संचालित पुलिस ट्रेनिंग कैंप का भी भ्रमण कराया. जहां बच्चों के लिए चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया और नि:शुल्क दवा का भी वितरण किया गया.

सांसद सुनील सिह ने कहा कि बच्चे समाज के उस क्षेत्र से हैं जो अपने अभिभावक की कमी महसूस करते हैं. इन बच्चों को ये कमी महसूस न हो और ये बच्चे समाज के लिए प्रेरणा बने, उसके लिए हम सबको आगे आना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details