झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 20 मोटरसाइकिल के साथ तीन चोर गिरफ्तार - बालूमाथ पुलिस निरीक्षक राजेश मंडल

लातेहार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया हैं. पुलिस ने गिरोह के तीन चोर के साथ-साथ 20 बाइक भी जब्त किए हैं.

Motorcycle thief gang busted in Latehar
चोर गिरफ्तार

By

Published : Feb 16, 2020, 9:41 PM IST

लातेहार: जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह में शामिल तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के 20 बाइक भी जब्त कर लिए.

देखें पूरी खबर

दरअसल, इन दिनों लातेहार जिले में बाइक चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है. जिससे आम लोगों के साथ-साथ पुलिस के अधिकारी भी परेशान हैं. इसी बीच लातेहार एसपी को सूचना मिली कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के मासियातू गांव में कुछ चोरी की बाइक रखी हुई है. सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और मासियातू गांव से मोहम्मद रुस्तम, मोहम्मद दिलशाद और राजेश उरांव को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी देखें- सावधान! यहां आवारा कुत्तों का है आतंक, 3 दिन में 70 लोग शिकार

वहीं, बाद में उनकी निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर चोरी के 20 बाइक बरामद किए हैं. डीएसपी रणवीर सिंह ने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन चोरों को गिरफ्तार किया है.

इस छापामारी दल में बालूमाथ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रनवीर सिंह, बालूमाथ के पुलिस निरीक्षक राजेश मंडल, बालूमाथ के थाना प्रभारी सुभाष कुमार पासवान सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details