झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार पुलिस ने गुप्त सूचना पर की छापेमारी, मोटरसाइकिल चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार - झारखंड न्यूज

लातेहार पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर मोटरसाइकिल चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया (Motorcycle Thief Gang Arrested In Latehar) है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

Motorcycle Thief Gang Arrested In Latehar
Motorcycle Thiefs In Police Custody

By

Published : Jan 6, 2023, 9:42 PM IST

लातेहारः लातेहार पुलिस ने शुक्रवार को मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह में शामिल मोटरसाइकिल चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज (Motorcycle Thief Gang Arrested In Latehar) दिया है. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है. गिरफ्तार सभी आरोपी लातेहार जिला मुख्यालय के निवासी हैं.

ये भी पढे़ं-लातेहार में अंतर जिला चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

एसपी को मिली गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाईःदरअसल, जिले में इन दिनों मोटरसाइकिल चोर गिरोह काफी सक्रिय हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए योजना बनाई. इसी क्रम में एसपी को गुप्त सूचना (Latehar Police Raid (On Secret Information) मिली कि जिला मुख्यालय के बानपुर निवासी सूरज कुमार उर्फ नटवा अपने कुछ साथियों के साथ मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस सूचना पर एसपी के निर्देश पर पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने टीम बनाकर छापेमारी की और सूरज उर्फ नटवा और उसके एक अन्य साथी अभिनव अंकुर को हिरासत में ले लिया.

दो आरोपियों की निशानदेही पर अन्य तीन की हुई गिरफ्तारीः पुलिस की पूछताछ के दौरान सूरज उर्फ नटवा और अभिनव अंकुर ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और इस काम में सहयोग करने वाले तीन अन्य युवकों के नाम का भी खुलासा किया. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर जिला मुख्यालय के ही रहने वाले राहुल कुमार, विवेक गुप्ता और उमेश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामदः गिरफ्तार मोटरसाइकिल चोरी के आरोपियों की निशानदेही पर छापेमारी कर पुलिस ने पॉलिटेक्निक कॉलेज से थोड़ी दूर पर स्थित झाड़ियों से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद कर (Latehar Police Recovered Two Stolen Bikes) ली है. उक्त दोनों मोटरसाइकिल को इसी चोर गिरोह के द्वारा चोरी की गई थी और उसे छुपाकर झाड़ियों में रखा गया था.

सूरज और अभिनव हैं प्रोफेशनल मोटरसाइकिल चोरः इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार चोरी का आरोपी सूरज कुमार और अभिनव अंकुर पहले भी चोरी की घटना समेत अन्य अपराध की घटना में संलिप्त रहे हैं. सूरज पर लातेहार थाना क्षेत्र में पांच अपराधी कांड पहले से दर्ज हैं ,जबकि अभिनव पर दो मामले दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी से मोटरसाइकिल चोरी की घटना पर अंकुश लगेगा.

गिरफ्तारी में इनकी भूमिका रही महत्वपूर्णः मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी में पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी, सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार महतो, गौरव सिंह, मोहम्मद शाहरुख, रोहित कुमार महतो और नागेश्वर महतो समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details