लातेहारः जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मेड़ारी गांव में 28 दिन की दूधमुंही बच्ची की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मृतक बच्ची की मां और उसके मामा का आरोप है कि बच्ची के दादा ने ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें-रांची में हैवानियतः 42 दिन की मासूम को जिंदा जलाया, तड़प-तड़प कर हुई मौत
बच्ची की नाक पर खून के निशान
जिले के मेढ़ारी गांव निवासी पवन मिस्त्री का अवैध संबंध गांव की ही एक आदिवासी महिला के साथ था. लगभग 28 दिन पहले उस महिला की एक बच्ची हुई, लेकिन पवन और उसके परिवार वाले महिला और उसकी बच्ची को अपने साथ रखने से साफ इंकार कर रहे थे. सामाजिक दबाव के बाद दोनों को पवन मिस्त्री अपने घर ले गया. इसी बीच पवन मिस्त्री काम करने छत्तीसगढ़ चला गया. शुक्रवार को बच्ची को सुलाकर महिला घर का काम निपटा रही थी. काम खत्म कर जब महिला वापस बच्ची के पास गई तो उसे मृत पाया. बच्ची की नाक पर खून बहने के भी निशान थे. इसके बाद महिला ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. वहीं, पूरे मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला और उसके परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज करते हुए महिला के आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.
मजदूरी करने बाहर चला गया था पवन
मृतक बच्ची के पिता पवन मिस्त्री ने बताया कि वह घटना के समय घर पर नहीं था. वह छत्तीसगढ़ में मजदूरी करने गया था. उसने बताया कि महिला और उसकी शादी नहीं हुई है. महिला और युवक के बीच लगभग एक साल से अवैध संबंध चल रहा था. महिला जब गर्भवती हुई तो इसकी जानकारी दोनों परिवार के लोगों को हुई. उसके बाद से ही दोनों के बीच पारिवारिक तनाव चल रहा था. बच्ची के जन्म के बाद सामाजिक दबाव में महिला और उसकी बच्ची को पवन मिस्त्री अपने घर तो ले गया था.
पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा
मामले में पुलिस का कहना है कि बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा. पुलिस ने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.