लातेहार: झारखंड में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़ रही है. इसे लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. रमजान का पाक महीना चल रहा है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को मस्जिद की अपने-अपने घरों में रहकर नमाज पढ़ने की अपील की है.
प्रशासन की अपील पर अमल करते हुए बरवाडीह जामा मस्जिद की कमेटी ने मस्जिद के मुख्य द्वार को बंद कर नोटिस लगा दिया है. जिसमें सभी से घरों में रहकर नमाज पढ़ने की अपील की गई है. मस्जिद की कमेटी ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने की अपील की है.