लातेहार: लातेहार में एक मजदूर युवती के साथ पांच युवकों ने मिलकर दुष्कर्म किया है. इस घटना की सूचना पुलिस को होने के बाद पुलिस सोमवार को पीड़ित युवती को मेडिकल जांच के लिए लातेहार सदर अस्पताल ले आई है.
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम मजदूर युवती काम कर अपने गांव वापस लौट रही थी इसी बीच जंगल में पांच युवक पहुंचे और उसे जबरन पकड़ कर जंगल में ले गए. जंगल में पांचों युवकों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना के बाद देर रात युवती अपने घर पहुंच कर मामले की जानकारी अपनी मां को दी. इसके बाद युवती की मां ने घटना की सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरु कर दी.