लातेहारः जामा से जेएमएम विधायक सीता सोरेन के हाउस गार्ड के रूप में पदस्थापित पुलिस जवान दानियल गुड़िया की करंट लगने से मौत (MLA Sita Soren house guard died) हो गयी. लातेहार के बरवाडीह थाना क्षेत्र के सिंधोरवा में ये हादसा हुआ है. जवान सिंधोरवा गांव का रहने वाला था, वो छुट्टी पर अपने गांव आया था.
जानकारी के अनुसार पुलिस का जवान दानियल गुड़िया दुमका जिला पुलिस बल में कार्यरत था. वह छुट्टी में अपने घर आया था. सोमवार को वह अपनी बहन के शादी के रिश्ते को लेकर अपने गांव सिंधोरवा से लोहरदगा जिला के कूड़ु जा रहा था. वह एक सवारी गाड़ी पर बैठा था. वह गांव से निकला इसी दौरान वो सिंधोरवा घाटी के पास बिजली के झूल रहे तार की चपेट में (guard died of electrocution in Latehar) आ गया. जिससे वह गाड़ी से नीचे गिर गया. गंभीर अवस्था में परिजनों ने उसे आनन-फानन में बरवाडीह अस्पताल पहुंचाया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.