झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में 40 घंटे बाद भी लापता छात्रा का नहीं मिला सुराग, विरोध में प्रखंड मुख्यालय बंद

लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र से गायब हुई छात्रा का 40 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने से परिजनों में आक्रोश है. एसपी द्वारा बनाई गई एसआईटी लगातार छापेमारी कर रही है. Missing student not found in Latehar

Latehar Police Fail to get  missing student  Clue
40 घंटे बाद भी लातेहार की लापता छात्रा का नहीं मिला सुराग

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 9, 2023, 1:35 PM IST

लातेहार:जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र से शनिवार को लापता हुई छात्रा का 40 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. घटना के विरोध में सोमवार (9 अक्टूबर) को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय को स्थानीय लोगों ने पूरी तरह बंद रखा. इधर पुलिस के द्वारा लापता छात्रा की खोजबीन के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:24 घंटे बाद भी नाबालिग छात्रा का नहीं मिला सुराग, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

दरअसल बालूमाथ थाना क्षेत्र में शनिवार को ट्यूशन जा रही छात्रा अपने घर के पास से ही अचानक लापता हो गई थी. परिजनों का आरोप है कि घर से निकलने के थोड़ी देर बाद ही लड़की के चिल्लाने की आवाज घर वालों ने सुनी थी. परिवार के लोगों ने कहा कि घर के बाहर निकलने पर लड़की का किताब सड़क पर बिखरा हुआ था और लड़की गायब थी. परिजनों ने थाने में आवेदन देकर अपहरण होने की बात कही थी. परिजनों के द्वारा कुछ लोगों को अभियुक्त भी बनाया गया है. परिजनों ने जिन लड़कों पर संदेह जताया था, पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ भी कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही लापता लड़की को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा.

प्रखंड मुख्यालय रहा बंद:इधर घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय को पूरी तरह बंद रखा है. लोगों का कहना है कि जब तक लड़की को बरामद कर पुलिस वापस नहीं लाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. इधर लड़की के परिजनों का कहना है कि पुलिस हम लोगों को आश्वासन दे रही है कि लड़की का सुराग मिला है, जल्द ही उसे सकुशल वापस लाया जाएगा. पुलिस का आश्वासन अभी तक कारगर होता नहीं दिख रहा है. परिजनों ने कहा कि वे लोग भी अपने स्तर से अपनी बच्ची की तलाश कर रहे हैं.

रविवार देर रात तक सड़क जाम:स्थानीय लोगों ने लापता लड़की की बरामदगी की मांग को लेकर रविवार को रांची-चंदवा-चतरा मुख्य मार्ग को लगभग 8 घंटे तक जाम रखा था. रात लगभग 11:00 बजे के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की पहल के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया था. देर रात तक सड़क जाम रहने के कारण सड़क के दोनों और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी. जिसमें कई यात्री फंसे हुए थे. घटना के बाद एसपी के निर्देश पर बनाई गई एसआईटी लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details