लातेहार: जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र की एक नाबालिक लड़की का शव घर में ही फांसी के फंदे पर झूलता हुआ बरामद हुआ. मृतका के परिजनों का आरोप है कि लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है क्योंकि ऐसा कोई कारण नहीं था, जिससे युवती आत्महत्या करे.
क्या है मामला
दरअसल, लड़की के पिता बाहर रहकर काम करते हैं. घर में सिर्फ लड़की और उसकी मां ही रहती थी. लड़की की मां खेत में काम करने चली गई थी, वापस लौटी तो घर का दरवाजा बंद था. काफी आवाज लगाने के बाद भी जब अंदर से बेटी ने कोई जवाब नहीं दिया, तो उसने आसपास के लोगों को बुलाया. इसके बाद काफी प्रयास से दरवाजा खोला गया तो लोगों ने पाया कि लड़की फांसी के फंदे पर झूल रही है.
ये भी पढ़ें-राज्य सरकार निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज की दरों को जल्द करे निर्धारित: बीजेपी
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना छिपादोहर पुलिस को दी. इसके बाद थाना प्रभारी फागुनी पासवान के नेतृत्व में दल बल के साथ पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस के सामने लड़की की मां ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या किया गया है, क्योंकि घर में ऐसी कोई बात नहीं थी, जिस कारण उनकी बेटी आत्महत्या करती. बता दें कि पुलिस ने लड़की की मां के बयान के आधार पर मामला दर्ज करते हुए घटना की छानबीन आरंभ कर दी है. थाना प्रभारी फगुनी पासवान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.